अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक युवक घायल

जमुई ll सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वजनों द्वारा इलाज के लिए देर रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर स्थित को देखते हुए चिकित्सक घनश्याम कुमार द्वारा  प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देर रात पटना रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के पेलवाजन गांव निवासी माजो मियां के पुत्र मु. रियाज़ के रूप में हुई है। स्वजनों ने बताया कि युवक बाइक से किसी काम को लेकर सोनो बाजार गया था। जहां से वह वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पेलवाजन गांव के समीप अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। फिलहाल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट