जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी आज 88 संक्रमीतो की हुई पहचान

जमुई ।। जिले में संक्रमण की रफ्तार तेज है। मंगलवार को 88 नए संक्रमित की पहचान हुई। इसके साथ ही पिछले चौबीस घंटे में 155 लोग बीमार हुए हैं। इस प्रकार एक अप्रैल से मंगलवार तक 560 संक्रमितों की पहचान हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को एक बार फिर जमुई प्रखंड में सबसे अधिक संक्रमित पाए गए। जमुई प्रखंड में 40 नए संक्रमित की पहचान हुई। झाझा में 15 संक्रमित पाए गए। इसी प्रकार बरहट में तीन, चकाई में एक, गिद्धौर में आठ, खैरा में सात, लक्ष्मीपुर में चार, सिकंदरा में पांच और सोनो में पांच नए संक्रमित की पहचान हुई। जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि अब तक 3669 संक्रमित की पहचान हुई जिसमें 3225 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलवक्त सक्रिय केस की संख्या 431 है। इधर, बताया जाता है कि मंगलवार को एक संक्रमित महिला की मौत हो गई है। इसके पहले भी एक संक्रमित की मौत हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट