भाकपा माले का 52 वा स्थापना दिवस मनाया गया

जमुई ।।  दिनांक 22अप्रैल को भाकपा माले का52 वां स्थापना दिवस भाकपा माले के एरिया कार्यालय सगदनीडीह में मनाया गया सर्वप्रथम भाकपा माले के वरीय आदिवासी किसान नेता कामरेड कालू मरांडी ने पार्टी का झंडोतोलन किया एवं शहीद वेदी पर    सभी नेताओं नेबारी-बारी से माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कम्युनिस्ट पार्टी का इंटरनेशनल गीत उठ जागो वो भूखे बंदे अब खींच लाल तलवार कब तक सहोगे रे भैया तुम जालिम का अत्याचार गाया गया  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज हम पार्टी का 52 वां  स्थापना दिवस ऐसे समय में मना रहे हैं जब पूरे विश्व एवं हमारा देश कोविड 19 से जूझ रहा है ।

हमारे बीच जिम्मेवारी भी बढी है बिहार में पार्टी द्वारा अर्जित सफलता और हमारी पार्टी द्वारा साहसिक आन्दोलन एवं फासीवादी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष करके ही हम आगे बढ सकते हैं ।जनता की एकता और संघर्ष ही एक रास्ता है एक विकल्प है ।जनता के पास पाने के लिए समूची दुनिया है खोने के लिए सिर्फ बेडियाँ है ।कार्यक्रम में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया चौतरफा किसान-मजदूरों को एकजुट कर जनसंघर्षों को तेज करने एवं वर्तमान परिस्थितियों में खडा रहना व जनता की सेवा में अपने आप को लगा देने का शपथ लिए गये ।कार्यक्रम में शिवन राय, बासुदेव हांसदा, राधे साह, राजकिशोर किसकू, रामचंद्र शर्मा, खूबलाल राणा, शुकदेव शर्मा समेत दर्जनो की संख्या में लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखा गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट