थानाध्यक्ष एवं एसएसबी जवानों के नेतृत्व में असखो जंगल से भारी मात्रा में सड़ी हुई कारतूस बरामद

सोनो। जमुई के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर लगातार नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए प्रखंड के जंगली इलाकों अभियान चलाया जा रहा है।सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार जंगलों में छापामारी कर नक्सलियों के हथियार,गोला बारूद को आए दिन जप्त किया जा रहा है।चरका पत्थर थाना के सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट हेमंत कुमार व चरका पत्थर थाना प्रभारी राजाराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ असरखो पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया । सर्च अभियान के दौरान असरखो जंगल से प्लास्टिक कंटेनर में जमीन के अंदर गाढ़े हुए 12 बोर के तकरीबन 700 राउंड के सड़े हुए अवशेष जप्त किया गया , जो कि बहुत दिनों से जमीन के अंदर गाड़े रहने के कारण सारे राउंड जंग लग जाने के कारण सड़ गए थे।जब्त किए गये सभी राउंड को थाना चरका पत्थर के सुपुर्द कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट