कई थाना प्रभारियों का तबादला, एसपी ने किया आदेश जारी

झारखंड देवघर ।। देवघर जिला में कई थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है। इस बाबत एसपी अश्विनी सिन्हा ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी को सदर अंचल भेजा गया है जबकि पुलिस लाइन में पदस्थापित सुधीर पोद्दार को साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं सारवां थाना प्रभारी कुमार अभिषेक को देवीपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि देवीपुर थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह को सारवां थाना प्रभारी बनाया गया है। मोहनपुर थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत प्रवीण कुमार को कुंडा थाना का जबकि कुंडा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को मोहनपुर थाना का प्रभारी बनाया गया है। सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी कौशल कुमार श्रीवास्तव को पथरड्डा ओपी का प्रभारी जबकि साइबर थाना में पदस्थापित प्रेम प्रदीप कुमार को सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी बनाया गया है। पथरड्डा ओपी प्रभारी सुमित लकड़ा को मारगोमुण्डा थाना प्रभारी बनाया गया है। मारगोमुण्डा थाना प्रभारी खददी कुजूर को पीसीआर प्रभारी बनाया गया है। नगर थाना में पदस्थापित जिशान अख्तर को बुढ़ई थाना प्रभारी के पद पर पस्थापित किया गया है। बहरहाल स्थानांतरित सभी पुलिस अधिकारियों को अविलंब नए थाना में योगदान देने का आदेश दिया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट