ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे वैक्सीनेशन केम्प नहीं पहुंच रहे ग्रामीण चिंताजनक

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सहिया ओर जन प्रतिनिधियों के द्वारा वेक्सीन को ले जागरूक किया जा रहा है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह काफी प्रभावशील साबित हो रहा है जो कम होने का नाम ही नहीं ले रही है ।

कुछ ऐसा हि हाल झुमरबाद पंचायत के जीतपुर गांंव , सहित दिनाजपुर,में देखा गया। तैईस मई को एएनएम किरण कुमारी द्वारा सुबह नो बजे से पांच बजे तक केम्प किया गया था जिस  केम्प में वेक्सीन लेने वालों की संख्या जीरो बनी रही  जहां की आबादी करीब चार सो से पांच सो की अल्पसंख्यक आबादी हैं जिसमे एक भी लोग नहीं पहुंंचे वेक्सीन लेने को खासकर आदिवाशी ओर अल्पसंख्यक क्षेत्रों में अफवाह काफी प्रभावी है,गावो में लोग बताते हैं की हम वेक्सीन के प्रतिक्रिया से प्रभावित हैं ! वहीं सीएचसी प्रभारी का कहना है की डरे नहीं ए जानलेवा नहीं है वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी  है हल्का बुखार आने पर पेरासिटामोल की गोली ले!तभी हम कोरोना को मात दे सकतें हैं!

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट