नए थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने संभाला कार्यभार

रिपोर्टर विनय कुमार

देवघर ।। साईबर थाने में सेवा दे रहे प्रेम प्रदीप का स्थानंतरण देवीपुर थाना कर दिया गया जिसके बाद शुक्रवार को प्रेम प्रदीप ने कार्यभार संभाला  और कहा हमारा पहला काम जनता के मन में पुलिस के प्रति फैले डर को कम करना है और आपसी तालमेल से अपराध पे अंकुश लगाना हो, रविवार को थाना प्रभारी ने सभी गांवों के चौकीदारों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रीय घटना घटने से पहले सूचित करें ताकि अपराध को रोका जा सके। देवीपुर थाना में एम्स और प्लास्टिक पार्क का निर्माण को ले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट