अनुराग आनंद ने प्रधानमंत्री का किया अभार प्रकट

लखीसराय ।। लखीसराय जिले की नया टोला सलेमपुर के वार्ड नं-17 के निवासी युवा समाजसेवी अनुराग आनंद ने मानिय् प्रधानमंत्री जी का अभार प्रकट करते हुए कहा कि हर राज्य में 21 जून, 2021 से 18 वर्ष से अधिक वाले नागरिकों को मुफ्त वैक्सीनेशन कराए जाने,टीकाकरण के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी केंद्र सरकार द्वारा निभाने तथा दीपावली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज देने के निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हैं।

पिछले वर्ष प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 8 महीने तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया गया था।भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है और सुरक्षित रहना है। मास्क पहने , सामाजिक दुरी का पालन करें, हाथों को हमेशा साफ करते रहे और आयुर्वेदिक काढ़े का सेवन करें। आप लोगों से अपील है कि विपक्षी द्वारा फैलाए जा रहे अपवाह पर ध्यान नहीं देना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है आप भी वैक्सीन अवश्य लें। घर पर रहें, सुरक्षित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट