किसानों के लिए श्वेता एवं सवौर श्री धान बीज आकर्षण का केंद्र

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद /कैमूर ।। किसानों के लिए श्वेता एवं सवौर श्री धान बीज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कृषि विभाग से किसान भारी मात्रा में श्वेता एवं सवौर श्री धान बीज की खरीद कर रहे हैं। विभाग के द्वारा किसानों को सस्ता एवं क्वालिटी बीज उपलब्ध कराने के लिए पांच प्रकार की योजना चलाई जाती है।जिसके माध्यम से सरकार किसानों को अनुदान पर बीज देती है। बीज की जानकारी देते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राजनारायण झा ने कहा राजेन्द्रा श्वेता मिहीन धान है श्वेता मिहीन धान का चावल मुलायम होता है। उन्होंने ने कहा कि राजेन्द्रा सबौर श्री धान उत्पादन 30 से 35 किवंटल प्रति एकड़ है। सबौर श्री राजेंद्रा कृषि विश्वविद्यालय का नया उत्पादित धान बीज है। सबौर श्री उत्पादन के लिए एवं राजेंद्र श्वेता मिहीन चावल के लिए किसानों को काफी पसंद आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषि विभाग से  आधे से अधिक बीज किसानों को बांटा जा चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट