कोरोना संक्रमण में गरीब परिवारों के राशन की हुई लूट अधिकारी देखते रह गए तमाशा

अधिकारियों को जानकारी के बावजूद डीलर ने राशन बेच दिया 


चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

 चांद ( कैमूर )।। कोरोना संक्रमण के उपजे हालात में लगाये गये लाकडाउन के चलते  कई परिवारों का रोजगार चला गया और रोजी रोटी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई । कोरोना संक्रमण में कमाने वाले के मौत होने से  कई परिवार अनाथ हो गया। गरीब परिवारों में दो जून की रोटी का इंतजाम कर पाना  मुश्किल  हो गया है । ऐसे वक्त सरकार ने सभी राशनकार्ड धारीओं को मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया।जब गरीब परिवार को दो जून रोटी की आवश्यकता थी तब नौबाठ गाँव के डीलर  के द्वारा गरीब परिवारों को राशन देने के बजाय  बेच देने का गंभीर एवं घृणित कृत्य किया। लाकडाउन में डीलर के द्वारा राशन ब्लैक बेच देने के मामले सामने आने से हडकंप मचा हुआ है। राशन लूट की जानकारी ग्रामीणों ने अधिकारियों को पहले ही दे दिया था। अधिकारियों के द्वारा डीलर पर कोई कारवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने सोमवार को बीडीओ को लिखित आवेदन देकर डीलर पर कारवाई की मांग की है।श्रवण सिंह वार्ड सदस्य उमेश यादव शिवमुरत साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अपने लिखित आवेदन में डीलर कृष्ण कुमार जयसवाल पर फरवरी माह से ही राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आवेदन में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी पदाधिकारी पर भी जानकारी होने के बाद भी कोई कारवाई नही किये जाने का गंभीर आरोप लगाया है। नौबाठ गाँव विउरी पंचायत में स्थित है वार्ड नं 13 एवं 8 के कुल 72 लोगों को राशन डीलर कृष्ण कुमार जयसवाल के यहाँ से मिलता है। ग्रामीणों का आरोप है कि फरवरी माह से राशन नहीं मिला है। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मई माह का राशन 4 या 5 मई को डीलर कृष्ण कुमार जयसवाल के द्वारा उठाव किया गया है।  ग्रामीणों के आरोप के आधार पर डीलर के द्वारा फरवरी माह के बाद राशन का वितरण नहीं कर रहा है तो मार्च अप्रैल एवं मई माह का राशन का उठाव कैसे किया। इस राशन लूट या प्रकरण में आपूर्ति पदाधिकारी की संलिप्तता उजागर हो रही है। ग्रामीणों ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को डीलर की शिकायत की थी तब डीलर पर कारवाई क्यों नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के बाद जिलाधिकारी एंव अनु मण्डल पदाधिकारी को भी डीलर के विरूद्ध शिकायत करने की बात कर रहे थे। पुरा देश कोरोना संक्रमण एवं लाक डाउन से जूझ रहा था। लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आ रहा थे।  आपदा के डीलर के द्वारा अप्रैल मई माह का कार्ड धारी को  राशन नहीं देने का मामला हैरान करने वाला है।सरकार के द्वारा राशन वितरण करने के लिए उठाये गए सभी कदमों को ठेंगा दिखा कर डीलर द्वारा लाखों रुपए का राशन बेच दिया गया। इस संबंध में बीडीओ रवि रंजन ने कहा आपदा के समय राशन बेचने का गंभीर मामला है। बीडीओ ने कहा जांच करा डीलर पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट