गरीबो से प्रधानमंत्री आवास सहायक द्वारा रकम ठगी का लगाया आरोप

जमुई ।। जिले के चकाई प्रखण्ड स्थित  भाकपा माले कार्यकर्ताओ के द्वारा पंचायत कमिटी बोंगी की और से बोंगी पंचायत में प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिया द्वारा लाभुकों से मनमानी वसूली के विरुद्ध मलकपुर झंडा मैदान में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखते हुए रोष पूर्ण प्रदर्शन एवं धरना किया गया ।

जिनकी अध्यक्षता भाकपा माले नेता काॅमरेड संजय कुमार राय ने किया धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जमुई जिला सचिव कामरेड शंभूशरण सिंह ने कहा कि जमुई जिला के चकाई प्रखंड के सबसे दुर्गम पंचायत बोंगी में सभी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में जम कर लूट हुई है प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिया, आवास पर्यवेक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी ने जमकर लूट मचायी है ।यह लूट का तांडव जमुई जिला के सभी प्रखंड में बदस्तूर जारी है ।भाकपा माले के चकाई प्रखंड सचिव कामरेड मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि बोंगी पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से 15हजार से लेकर 25-30हजार तक वसूली हुई है वहीं आवास सहायक द्वारा लाभुकों के मकान को बनाने का ठीका   भी लाभुकों से बाजबरन पैसा लेकर बिचौलिया को सौंपा गया है ।यदि इन सभी मामलों की उच्चस्तरीय जांच  कर संबधित लोगों पर कारवाई नहीं हुई तो भाकपा माले जनांदोलन को तेज करेगी ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के झारखंड राज्य कमिटी सदस्य कामरेड उस्मान अंसारी ने कहा कि गरीबों के इस योजना को लूटने की खुली छूट संपूर्ण देश में चल रहा है फास्सिट मोदी की हुकूमत में महामारी से पीड़ित लाखों की संख्या में जनता को अपने प्राण देने पडे वहीं पाँच राज्यों में चुनाव करवा कर कोरोना को बढावा दिया गया किसान आन्दोलन को बदनाम करने की कोशिश की गयी  ।कार्यक्रम में बोंगी पंचायत के आवास सहायक उत्तम कुमार दास के उपर अविलंब मुकदमा दर्ज करने एवं गिरफ्तार करने एवं बिचौलिया पर कारवाई की मांग की गयी ।कार्यक्रम में मसीह हेमबरम, गोविंद मंडल, सकलदेव राय, माईकल हांसदा, विशुन हांसदा, कारमनी राय, मैनेजर सिंह, बाजो ठाकुर, घनश्याम राय, लखन राय, धनेशवर राय, सुबोस राय, बालदेव राय, प्यारी मियाँ, अकबर मियाँ, सुमा मुर्मू, केशो राय, जितेन्द्र तुरी, खूबलाल राय, खूबलाल राणा, जेवियर सोरेन, उर्मिला देवी, किशुन राय, समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट