
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 18, 2018
- 436 views
राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी । सारनाथ पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अपराधी मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति नक्खीघाट वरूणापुल के पास मौजूद है। इस सूचना पर थाना सारनाथ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पंहुचकर *शमशेर उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी S9/365 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी, मिथुन पुत्र राजकुमार, बृजेश पुत्र बंशनरायण मौर्या निवासी दानियालपुर हरिजन बस्ती थाना सारनाथ जनपद वाराणसी* को पकड़कर चेक किया गया तो उनके पास से 05 अदद चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगण का विवरण शमशेर उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी S9/365 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना कैण्ट जनपद वाराणसी. मिथुन पुत्र राजकुमार निवासी दानियालपुर हरिजन बस्ती थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।बृजेश पुत्र बंशनरायण मौर्या निवासी दानियालपुर हरिजनबस्ती थाना सारनाथ जनपद वाराणसी।माल बरामदगी का विवरण-05 अदद मोबाइल1. एकअदद मोबाइल MI बरंग काला जिसका पुलिस टीम का विवरण-1. उ0नि0 शान्तनु सिंह, उ0नि0 किशोर प्रसाद यादव, हे0का0 अमरनाथ चौबे, का0 मिथिलेश सिंह थाना सारनाथ, वाराणसी
रिपोर्टर