
कुआं से लावारिस कट्टा मिला।
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jun 13, 2021
- 296 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। स्थानीय बाजार के एक कुआं से पुलिस को पुराना कट्टा मिला है । थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया कि नुआंव बाजार के मंदिर के पास तालाब के सूखने से स्थानीय बच्चे खेल रहे थे । खेलने के दौरान हीं बच्चों को एक टूटा फूटा पुराना कट्टा मिला । बच्चे इससे भी खेलने लगे तब तक लोगों की नजर उनपर पड़ी । लोगों ने कहा कि यह तो कट्टा है पुलिस पकड़ेगी । डर के मारे बच्चे कट्टे को वहीं एक सूखे कुएं में फेंक दिए । इसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना थाने पर दी । कुएं से कट्टे को प्राप्त कर लिया गया है । प्राप्ति के बाद सनहा दर्ज कर लिया गया है ।
रिपोर्टर