नई बस्ती मेंं युवक नें बैटरी ई -रिक्शा क़ो फूंका और परिवारवालों क़ो जान से मारने की किया प्रयास

राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट  

वाराणसी :- कैण्ट थानान्तर्गत क्षेत्र पाण्डेयपुर नई बस्ती मेंं चमरु बीर बाबा मन्दिर के समीप दिनाँक 18/9/18 दिन- मंगलवार की शाम 5 बजे रोहित चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया नई बस्ती निवासी नें अपना एक बैटरी ई - रिक्शा क़ो आग के हवाले कर दिया व एक बैटरी ई -रिक्शा क़ो तोड़कर नष्ट कर दिया साथ ही घर मेंं रखा सामान तोड़फोड़ किया । रोहित अपने पूरे परिवार क़ो जान से मारने की कोशिश करने लगा पर वह नाकाम रहा वहीं क्षेत्रीय लोगो ने तत्काल ही डायल 100 पुलिस क़ो घटना की सूचना दिया सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस व पाण्डेयपुर पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश तिवारी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे । चौकी प्रभारी मुकेश तिवारी द्वारा मामले की जांच व आस पास के लोगो से पूछताछ किया तो बताया गया की रोहित नें अपने वाहन क़ो फूंक दिया हैं और अपने परिवार क़ो जान से मारने की भी कोशिश किया पर क्षेत्रीय लोगो के द्वारा बीच बचाव करने के कारण वह असफल रहा । क्षेत्रीय लोगो के द्वारा बताया गया की रोहित आगे खड़ा हैं तो चौकी प्रभारी मुकेश तिवारी संग उनकी टीम नें उसको पकड़ने की कोशिश किया लेकिन रोहित भागने मेंं कामयाब रहा । रोहित के परिवार वालों कैण्ट थाने में एफआईआर कराने जा पहुचे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट