बोंगी पंचायत के मुखिया एवं आवास सहायक पर लगा गंभीर आरोप

चकाई।। भाकपा माले प्रखंड कमिटी चकाई की और से बोंगी पंचायत में प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिया द्वारा लाभुकों से लाखों की लूट के खिलाफ भाकपा माले एरिया कार्यालय सगदनीडीह में सोशल डिसटेंश का ख्याल रखते हुए धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता खे ग्रामस के राज्य पार्षद मोहम्मद सलीम अंसारीने किया धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि जमुई जिला के चकाई प्रखंड के सबसे दुर्गम पंचायत बोंगी में सभी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं में लूट का तांडव चल रहा है प्रधान मंत्री आवास योजना में मुखिया,  आवास सहायक एवं बिचौलिया जमाल मियाँ, कुलदीप राय, ब्रज किशोर राय उर्फ बोधी राय, बजरंगी राय के द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना में गरीब लाभुकों से लाखों की वसूली हुई है जिसका प्रतिवाद बोंगी पंचायत के मलकपुर झंडा मैदान में 10जून को भाकपा मालेके नेतृत्व में बोंगी पंचायत की जनता ने किया था विदित हो कि दुर्गम इलाका होने के कारण कोई भी पदाधिकारी इस इलाके में नहीं जाते हैं और जनकल्याणकारी योजनाओं को कागज पर फाईनल दिखा कर पैसे की निकासी कर ली जाती है अवैध कमाई की बदौलत मुखिया चंद्रमा हेमबरम ने पाँच वर्षों के कार्यकाल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित किया है चकाई के चहबचचा में लाखों का इमारत बनबाया है वहीं कई जगहों पर बेनामी संपत्ति अर्जित किया है जिसकी जाँच होनी चाहिए  वहीं आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी ने कहा कि मुखिया बिचौलिया सहायक के गठजोड़ से इस पंचायत के गरीबों की महत्ती योजना आवास योजना में लाखों की लूट के खिलाफ जब भाकपा माले की और से मोर्चा खोला गया तो इन बिचौलिया, सहायक, मुखिया बौखला कर माले नेताओं पर ही मनगढ़ंत आरोप लगाने लगे जबकि यही सब बिचौलिये उस इलाके में अफीम की खेती करवा रहे इनके असमाजिक तत्वों से कनेंकशन हैं और लोगों को डरा धमका कर सच्चाई से पर्दा गिराना चाहते हैं लेकिन भाकपा माले का जन्म ही इंसाफ की लड़ाई के लिए हुआ है उस इलाके की जनता के लिए उनको मुख्यधारा में लाने के लिए भाकपा माले के नेताओं ने जान की बाजी लगाकर भी उस इलाके की जनता के सवालों पर संघर्ष किया है यदि प्रशासन उच्चस्तरीय जांच नहीं करती है तो भाकपा माले की और से आन्दोलन सडक से सदन तक होगी ।कार्यक्रम में शिवन राय, राधे साह, राजकिशोर किसकू, अजीम अंसारी, संजय राय, मसीह हेमबरम, बाजो ठाकुर, सुबोस राय, केशो राय, तुलसी राय, वकील पंडित, लटटू पंडित, हेमंत साह, मैनेजर सिंह, भरत यादव, भगवान शाह आदि मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट