
एनएसयूआई के महासचिव रवि वर्मा ने यू.जी. एंव पी.जी. के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा को ऑनलाइन कराने का किया माँग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 23, 2021
- 497 views
आज दिनांक-23-06-21 को कांग्रेस छात्र संग़ठन एनएसयूआई के द्वारा देवघर कॉलेज,देवघर में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय महासचिव रवि वर्मा के नेतृत्व में देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार गुप्ता के नाम कॉलेज के बड़ा बाबू डब्लू जी को छात्रो से समन्धित समस्याओं के के निदान के लिए एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा एंव कहा कि यू.जी. एंव पी.जी. की फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन ना करा के ऑनलाइन कराया जाये एंव वैसे छात्र जिनका कॉलेज में होने वाले सेशनल टेस्ट किसी कारणवश छूट गया है उनका कॉलेज के द्वारा पुनः टेस्ट लिया जाये। वही मौके पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय महासचिव रवि वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी पूरी तरह से टला नही है कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है इस दौरान ऑफलाइन परीक्षा लेना छात्रो के लिए जोखिम भरा होगा इसलिए छात्रो के हित को देखते हुए एनएसयूआई यह माँग करती है कि यू.जी. एंव पी.जी. के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन ना करा के ऑनलाइन करायी जाए एंव जिन विद्यार्थियों का सेशनल टेस्ट छूट गया है उनका सेशनल टेस्ट लिया जाये। मौके पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय महासचिव रवि वर्मा, ए.एस. कॉलेज अध्य्क्ष विशाल दुबे,मनीष कुमार,सैफ दानिश,सुनील यादव,शशांक सिंह,मयंक कुमार,सिकंदर आदि दर्जनो सदस्य मौजूद थे।
रिपोर्टर