भाजपा ने देवीपुर सहित पूरे झारखंड राज्य में श्यामा प्रसाद मुर्खजी के पूण्य तीथी को बलिदान दिवस के रूप में मनाया

रिपोर्टर विनय कुमार

झारखंड देवघर ।। देवीपुर विवाह भवन सहित सभी बूथों में मना बलिदान दिवस देवीपुर मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के नैतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुर्खजी के पूण्य तीथी को बलीदान दिवस के रूप में मनाया । मौके पर मंडल अध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुर्खजी के पूण्य तीथी को याद करते हुए कहा कि  वो हमारे लिए गौरव हैं । साथ सभी लोगों ने माल्यार्पण और पुष्पार्पण कर मुर्खजी को याद किया और बलिदान दिवस के रूप में मनाया । मौके पर कपिलदेव मंडल, सत्यवान बरनवाल, पप्पू रमानी, सचिन तिवारी, विकास यादव, बबलू रॉव, गंगाधर मंडल, दिनबंधु पंडित, बालेश्वर रमानी, नवल किशोर पांडेय, वकिल सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट