वाराणसी विधायक ने शंकर बने बालक से पैर पकड़वाया, फोटो वायरल साभार

राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट    

वाराणसी। कैंट विधानसभा के विधायक और मंत्री पुत्र ने किया ऐसा कारनामा कि काशी धर्म और आस्था की नगरी भी शर्मिंदा हो जाए । विधायक ने शिव बने भक्त से अपना पैर पकड़वा और आशीर्वाद देने लगे जिसका वीडियो वायरल हों गया ।  बता दें कि आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और वह कुछ ही देर में वाराणसी पहुंच रहे हैं, इसी के पहले विधायक सौरभ श्रीवास्तव शिव जी का रूप धारण किए एक बच्चे से मंच पर अपना पैर पकड़ वालिए । यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग विधायक की काफी निंदा कर रहे हैं। बता दें कि जो बीजेपी धर्म को लेकर कितनी सजग रहती है उसी बीजेपी के विधायक आज भोलेनाथ बने एक बालक से अपना पैर पकड़वाते र दिख रहे हैं जो काफी शर्मिंदगी की बात है इस पर लोग अपने अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि नीति और नीयत की पाठ पढ़ाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी जो अध्यात्म और धर्म को अपना ठेकेदार मानती है । उसी पार्टी के विधायक ने एक ऐसा कुकृत्य कर दिया, जिससे कि पार्टी ही नहीं बल्कि अपने जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी आए माननीय प्रधानमंत्री भी शर्मिंदा हो जाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट