
माँ नारायणी शोभायात्रा सविता सैन महासभा की ओर से निकाला जायेगा
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 19, 2018
- 510 views
ऱाम प्रवेशशर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी । 20 अगस्त को सविता सैन समाज की ईष्ट माँ नारायणी देवी की विशाल शोभायात्रा तहसील खेरागढ़ के खेरागढ़ क्षेत्र में सविता सैन महासभा तहसील खेरागढ़ ईकाई जनपद आगरा उ.प्र (रजि) के तत्वावधान में दोपहर 12 बजे आरंभ होकर सैंया ऱोड तिराहे से डाक बंगला होकर मैन बाजार खेरागढ़ का भ्रमण कर पहुंचेगी । एवं माँ नारायणी स्मृति कल्याण समिति (रजि) के तत्वावधान में हाथी घाट यमुना किनारा स्थित माँ कामच्छा देवी जी के मंदिर से शाम 4 बजे आरम्भ होकर दरेसी , रावत पाडा , मनकामेश्वर मंदिर , अचल भवन , कचहेरी घाट , बांस दरवाजा , बेलनगंज चौराहे से धूलिया गंज , सिटी स्टेशन रोड से घटिया आजम खां चौराहे से हास्पिटल रोड (काली वाडी मंदिर) से मोती कटरा स्थित सत्यनारायण मंदिर पर पहुंचेगी ।सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि अपनी व्यवस्था अनुसार उक्त दोनों ही शोभायात्राओं मे शामिल होकर धर्म लाभ लें। ऐसा निवेदक राजू सविता (संयोजक) माँ नारायणी शोभायात्रा समिति सविता सैन महासभा तहसील खेरागढ़ जनपद आगरा उ.प्र (रजि) ने भक्तो से किया है ।
रिपोर्टर