
365 लीटर अंग्रेजी शराब लेकर जा रहें एक शराब तस्कर को ऑटो के साथ गिरफ्तार।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 08, 2021
- 555 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरैथ पथ पर नुआवॅ बाजार के पास मंगल चरण सिंह मोड़ से दुर्गावती पुलिस ने बुधवार को दिन में 10 बजे एक टेंपो से यूपी से बिहार में शराब लेकर आ रहें एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति लव पासवान पिता विश्वनाथ पासवान ग्राम सिंघिया थाना मोहनिया जिला कैमूर का निवासी हैं। मीली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को सुबह थानाध्यक्ष दुर्गावती संजय कुमार को गुप्त सूचना मीली की एक टेम्पो रजिस्ट्रेशन संख्या BR01PF5730 से भारी मात्रा मे शराब की खेप यूपी से ककरैत घाट होते हुए बिहार में भेजी जा रही हैं। इसके बाद दुर्गावती पुलिस ककरैथ घाट की तरफ जा रही थी की मंगलचरण सिंह मोड़ के पास उक्त नम्बर का टेंपो आते हुए दिखाई दिया जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टेंपो की तलाशी ली गई तो सीट एवं छत के ऊपर बने गुप्त बॉक्स से 363 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस के द्वारा टेंपो सहित धंधेबाज को दुर्गावती थाने लाया गया जहा पुछ ताछ करते हुए जेल भेजा जा रहा हैं।
रिपोर्टर