
चांद में ओडीपी का किया गया उदघाटन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 08, 2021
- 491 views
संवाद सुत्र चांद ।। प्रखण्ड में चांद भभुआ पथ पर ओपीडी का उद्घाटन चिकित्सक जिला प्रत्यक्षण पदाधिकारी आर के सिंह ने फीता काट कर किया। उदघाटन समारोह में पुर्व सब इसपेक्टर मुनीलाल चिकित्सक रमेश कुमार चिकित्सक पंकज त्रिपाठी चिकित्सक अलतास जिला वैक्सीन प्रबंधक कुणाल कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार आदि लोग उपस्थित थे।ओपीडी में लोगों का इलाज करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ओपीडी में सभी रोगों के चिकित्सक से रोगी परामर्श ले सकते हैं। ओपीडी में रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सकों का पुरा पैनल रहेगा। ओपीडी का उद्घाटन करते हुए वरीय चिकित्सक आर के सिंह ने कहा कि चांद में ओपीडी खोले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को शहर नहीं जाना पडेगा। ओपीडी खोले जाने के लिए चिकित्सक रमेश कुमार को धन्यवाद दिया गया। उदघाटन समारोह में भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
रिपोर्टर