बोंगी पंचायत की जनता ने जनपंचायत लगाकर वर्तमान मुखिया चंद्रमा हेमबरम को किया फरार घोषित -माले

चकाई ।। प्रखंड अंतर्गत बोंगी पंचायत की जनता ने भाकपा माले पंचायत कमिटी बोंगी के नेतृत्व में बोंगी पंचायत के मलकपुर झंडा मैदान में जनपंचायत लगाया जिसमें हिंडला, घुठिया,,तेलियामारन, सिमराढाब, नावाडीह, मलकपुर, गडाय, बिंदली, कानरायडीह, गादी, राजाडुमर, गादी,कटहावर, टोलापहाड समेत दर्जनो गांव से सैकड़ों ग्रामीणों ने जनपंचायत में भाग लिया जनपंचायत की अध्यक्षता माले नेता कामरेड संजय राय ने किया संचालन मसीह हेमबरम ने किया जनपंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों ने पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं में हो रहे लूट के बारे में अपनी-अपनी बात रखी वहीं जनपंचायत को संबोधित आईसा के प्रदेश अध्यक्ष मोखतार ने कहा कि आज संपूर्ण देश में झूठ की खेती चल रही है सरकार की संपूर्ण व्यवस्था  चौपट हो गया है हरेक झूठ को छिपाने के लिए दूसरे झूठ का सहारा लिया जा रहा है वहीं एक्टू के महासचिव कामरेड आर एन ठाकुर ने सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया कहा कि सरकार पूंजीपतियों की गुलामी कर रही है ।छात्र नेता बाबु साहब ने कहा कि बोंगी पंचायत में चोर ही जोर से बोल रहा है यहाँ हुई लूट के सवाल पर सडक से सदन संघर्ष होगा ।जनपंचायत में निम्नलिखित मांग जनता ने किया 1-गरीबों को सामाजिक सुरक्षा के तहत राहत के लिए चलाई जा रही लूट भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाय और सभी योजनाओं का लाभ गरीब जनता को मुहैया कराने की गारंटी किया जाय 

2-राहत योजनाओं में भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले भाकपा माले कार्यकर्ताओं पर दलालो एवं भ्रष्ट पदाधिकारीयों की मिलीभगत से झूठे आरोप माले नेताओं पर लगा मुकदमा की साजिश नहीं करे नहीं तो व्यापक जनान्दोलन का सामना करना पडेगा 

3-आवास, चिकित्साऔर शिक्षा, सभी गरीबों को सरकार मुफ्त कराये 

4-सभी गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 10किलो अनाज दिया जाय एवं मनरेगा में 200दिन काम 750रुपया प्रति दिन मजदूरी दिया जाय एवं 10हजार रुपया लाॅकडाउन भत्ता दिया जाय 

5-पंचायत में सभी वंचित गरीबों का राशन कार्ड कैंप लगाकर बनाया जाय 

6-पंचायत के सभी गांवों में पेयजल की वयवस्था की जाय एवं नल जल योजना में व्यापत भारी गडबडी की उच्चस्तरीय जांच किया जाय 

7-पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं में गडबडी की उच्चस्तरीय जांच किया जाय 

8-गोविनदोडीह सी एस पी के खाता धारकों का खाता आधार कार्ड से लिंक किया जाय 

8-जनपंचायत मुखिया चंद्रमा हेमबरम को फरार घोषित करती है सरकार इसके कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच करे नहीं जनता का आंदोलन तेज होगा ।अंत में दो सदस्यीय जूरी बनायी गयी जूरी के सदस्य झारखंड के उस्मान अंसारी, एवं जय नारायण को जनपंचायत ने चुना जुरी के सदस्यों ने जनपंचायत की बातें सुनकर मुखिया चंद्रमा हेमबरम को भ्रष्टाचार का अपराधी घोषित किया एवं प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की ।कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड शंभूशरण सिंह, बासुदेव राय, मनोज कुमार पाण्डेय, बासुदेव राय, बासुदेव हांसदा, सलीम अंसारी,शिवन राय समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट