
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2020-21मे श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के 50 छात्र उत्तीर्ण
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jul 17, 2021
- 1250 views
समोधपुर, जौनपुर।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा 2020-21मे श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर के 50 छात्र उत्तीर्ण हुए। प्रदेश स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में जौनपुर के उत्तीर्ण 294 छात्रों में सर्वाधिक संख्या (50)इंटर कॉलेज समोधपुर की रही । इसमें प्रतिवर्ष ₹12000 छात्रवृत्ति के रूप में केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। कक्षा 8 के अध्ययनरत छात्र छात्राएं इसमे सम्मिलित होते हैं, जिन्हें 4 वर्ष (कक्षा 9 से कक्षा 12) तक छात्रवृत्ति दी जाती है ।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020- 21 में भी जिला स्तरीय परीक्षा में 10 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिन्हें द्वितीय स्तर की परीक्षा जो प्रयागराज में आयोजित होगी में सम्मिलित होना है। दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक श्री हृदय प्रसाद सिंह 'रानू' ने बधाई दी तथा इसे कर्मठ शिक्षकों के समर्पण एवं लगन का परिणाम बताया। प्रधानाचार्य श्री विनोद सिंह तथा पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह ने जिले में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।छात्रों का कुशल मार्गदर्शन एवं मनोबल बढ़ाने वाले विद्यालय के शिक्षक मनोज तिवारी को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से धन्यवाद दिया ।
रिपोर्टर