
बिक्रमगंज में परिवारिक कलह से परेशान महिला ने नदी में लगाई छलांग, स्थानीय युवकों ने महिला की बचायी जान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 18, 2021
- 248 views
रिपोर्ट:- धर्मेंद्र कुमार सिंह
बिक्रमगंज/रोहतास।। खबर रोहतास जिले के विक्रमगंज से है, जहां परिवारिक कलह से परेशान होकर रविवार की दोपहर में एक महिला ने शहर के काशी घाट स्थित काव नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया हैं। नदी के पास मौजूद गोसाई मुहल्ला और गौतम नगर के कुछ युवकों ने इस महिला को काव नदी में छलांग लगाते देख महिला को नदी से बाहर निकाल कर जान बचाया है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के साथ इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। महिला की पहचान बिक्रमगंज शहर के ढिबरा मोहल्ला निवासी विश्वनाथ सेठ की पत्नी उर्मिला देबी के रूप में हुई है। लोगों के अनुसार यह महिला परिवारिक कलह से तंग आकर जान देने का प्रयास कर रही थी।
रिपोर्टर