देवीपुर में संघ ने मनाया गुरूपुर्णीमा महोत्सव

रिपोर्टर विनय कुमार

शनीवार शाम गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने गुरु दक्षिणा देकर मनाया जिसकी अधयक्ष्ता राजमनी मंडल सह शारीरक प्रमुख सत्यपाल बरनवाल,जिला ग्राम विकास प्रमुख गोपाल सिंह ने किया जिसमे मुख्य अतिथि जिला शारीरक प्रमुख आनंद कुमार रहे,

जिसमे संघ के गीत नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमि, चंदन है ईस देश की माटी सहित विभिन्न गीतों के साथ ध्वज का पूजन,गुरूदक्षिणा तदुपरांत प्रसाद का वितरण किया गया, वहीं महर्सी मेंही आश्रम में भी गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया।

मौके पर सत्यवान बरनवाल, संजीव बरनवाल, प्रशांत बरनवाल, राजेश मंडल,देवनारायण जी,शंकर ठाकुर ,कामदेव मंडल दिनेश बरनवाल, अंकेश कुमार, विनय कुमार, शैलैश कुमार,अमन आर्य, जय प्रकाश सिंह, विवेकानंद यादव ,दिनेश बरनवाल, बिनोद बरनवाल सहित दर्जनों स्वयं सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट