
अज्ञात व्यक्ति का लावारिस हलात में कर्मनाशा नदी रेलवे पुल के नीचे मिला शव
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jul 31, 2021
- 422 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गवाती ( कैमूर ) ।। जिला के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बिहार के सीमा कर्मनाशा नदी में रेलवे पुल के नीचे मिला अज्ञात ब्यक्ति का शव रात्री में शव कितने बजे और कैसे आया लेकिन जब सुबह नदी के किनारे टहलने के लिए कुछ लोग निकले तो शव देखा जिसके बाद शव को देखने के लिए काफी लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया। ततपस्चात उपस्थित लोगों के द्वरा इसकी सुचना कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर और दुर्गवाती पुलिस को दे दी गई हैं लेकिन 4 बजे समाचार लिखें जाने तक शव को स्थानीय पुलिस नहीं न रेलवे पुलिस अभी शव तक नहीं पहुंच पाया। इस सम्बंध में दुर्गवाती थाना प्रभारी संजय कुमार से पूछे जाने पर बताये की जी0र0पी 0 का मामला हैं जीआरपी के आने पर हमलोग शाहयोग करेंगे। लेकिन जब इस संबंध में संवाददाता ने जीआरपी भभुआ से बात की तो उन्होंने बताया की यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं मुझे स्टेशन मास्टर से कोई सूचना नहीं हैं स्टेशन मास्टर सूचना देंगे तो हम आगे की करवाई करेंगे साथ ही यह भी कहा की रेलवे ट्रैक के बाहर का मामला नहीं आता। हलकी की मामला जो कुछ भी हो स्थानीय थाना जीआरपी रेलवे स्टेशन मास्टर के बीच इस तरह से शव के साथ क़ानूनी दाव पेंच में मानवता को शर्मसार करना उचित नही हैं। समाचार लिखें जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।और शव घटना स्थल पर ही पड़ा हैं। 45 वर्षिय युवक का शव पड़ा है जो पैंट कथहि रंग का और शर्ट लाइनिंग वाला पहना हुआ था जो शव को देखने के बाद शरीर के ऊपर किसी भी तरह का धारदार हथियार से दाग दिखई नहीं दे रहा था। वहां पर उस्थित लोग दबे जुबान से कई तरह की बाते कर रहे थे। मामला चाहे जो कुछ भी हो जाँच के बाद ही सम्पूर्ण रूप से जानकारी हो पाएंगी।
रिपोर्टर