पुलिस ने शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

चांद से अभिमन्यु सिंह की रिपोर्ट

चांद (कैमूर) ।। पुलिस ने सूचना के आधार पर विउरी गाँव में छापा मारकर अवैध शराब एवं गाजा किया बरामद दो किया गिरफ्तार। पुलिस को सूचना मिली थी की शराब तस्कर चंदन साह शराब एवं गाजा अपने पोल्ट्री फारम रखा हुआ है। पुलिस ने दोपहर 12 बजे विउरी गाँव में उतर पुर्व दिशा में मुर्गी फारम पर  छापेमारी कर 32 बोतल 200 एम एल अंग्रेजी शराब एवं तीनकिलो  सौ ग्राम गाजा बरामद किया। शराब एवं गाजा के साथ शराब तस्कर रिंकू जयसवाल गाँव विउरी एवं शराब के नशे में हल्ला कर रहे रिशतेदार अवधेश सिंह उत्तर प्रदेश गहमर  को गिरफ्तार कर लिया। पोल्ट्री फारम में रहे जयप्रकाश सिंह को पुलिस ने संदेह के आधार पर पुलिस थाने ले आई। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया बाद ग्रामीणों के कहने पर संदेह के आधार पर गिरफ्तार जय प्रकाश सिंह पुलिस ने छोड़ दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट