भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक यूवक गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Aug 04, 2021
- 569 views
चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर) ।। अन्तर्गत हाटा बाजार के आगे सातौना पुल के पास गुप्त सूचना मिला के एक युवक उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में आ रहा है जिसका सूचना चैनपुर डीएसपी सह थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी को सूचना मिला तो सूचना को पाते हैं गश्ती दल में घूम रहे टीम को सूचित किये की तुरंत पुलिस की टीम मौके पर सतौना पुल पर पहुंचा तो कुछ देर बाद 1 अपाचे बाइकBR 45 F 4472 से उत्तर प्रदेश से आ रहा था जहां पुलिस की खड़ा गाड़ी को देख भागने लगा आगे-आगे बाइक और पीछे से पुलिस की जीप को दौड़ते हुए हटा बाजार पार करते हुए मिडिल स्कूल के आगे त्रिमोहनी पर गाड़ी खड़ा कर भागने लगा जहां जिला के जांबाज सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ा उक्त जगह पर पुलिस और तस्कर में लड़ाई हुई जहां तस्कर का कपड़ा फट गया तस्कर इतना मजबूत था कि पुलिस यदि मजबूती से नहीं पकड़ती तो तस्कर भागने में कामयाब हो जाता लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो अपना नाम आनंद कुमार पिता महेंद्र खरवार ग्राम भभुआ वार्ड नंबर 17, 18 बताया बताया कि मैं चकिया उत्तर प्रदेश साहब गंज से 17000 रुपए का शराब खरीद कर भभुआ बेचने के लिए ले जा रहे थे जब उसके गाड़ी का तलाशी लिया गया तो गजब ढंग से शराब को छुपा कर रखा था यहां तक की गाड़ी के डिग्गी में तो रखा था ही लेकिन अपाचे बाइक के सीट कवर के नीचे भी शराब रखा था शराब सब अंग्रेजी 8PM ट्रेटा पैक था तस्कर को गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
रिपोर्टर