
सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Aug 06, 2021
- 522 views
पिकअप से टकराकर पलटी कार, पति-पत्नी समेत तीन की मौत अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था परिवार ...
अयोध्या ।। राष्ट्रीय राजमार्ग रुदौली मकवापुर कृष्णा ढाबे के सामने आज गुरुवार को गैस से लदी पिकअप और कार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलट गई और कार में सवार एक ही परिवार की दो महिलाओं सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें तीन की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ के सआदतगंज का रहने वाला परिवार कार से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था। लखनऊ से अयोध्या की तरफ जा रही कार संख्या (UP32 HR 9350) एक गैस लदी पिकअप को पीछे से टक्कर मार कर पलट गई। जिसमें कार में सवार राजेश, राजेन्द्र, स्वाति राठौर, शशी प्रभा, रूपम गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी संतोष उपाध्याय और सिपाही अशोक कुमार संदीप कुमार ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर इलाज के दौरान राजेश पुत्र शीतला प्रसाद 35 वर्ष, शशिप्रभा पत्नी राजेश 22 वर्ष और स्वाति पुत्री शीतला प्रसाद राठौर 24 की मौत हो गई।
रिपोर्टर