चकाई प्रखण्ड मुख्यालय पहुँचकर पीएम आवास योजना की एसडीओ ने कि औचक निरीक्षण

जमुई ।। जिले के चकाई प्रखण्ड कार्यालय में जमुई जिले के एसडीओ प्रतीभा रानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक द्वारा अनिमितता वर्तने के तहत ग्रामीणो द्वार मोगी पंचायत मे आवास सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बडी हो रही ।

बताते चले कि जमुई के अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी ने जमुई जिले से चल कर चकाई के  प्रखण्ड के बोगी पंचायत के बोगी एवं सिमराढाव के ग्रामीणो से हकीकत जांच की गयी जो कि ग्रामीणो द्वारा पुर्ण साक्ष्य नही मिली । एसडीओ प्रतीभा रानी ने बताये कि बारीश होने से बोगी पंचायत के विभिन्न सुदुर्ती गांव का जांच नही हो पायी । जो कि बोगी पंचायत में जांच का दोरा चलेगी जांच के दोरान प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बडी़ का साक्ष्य मिलने पर ही विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जांच के दौरान एसडीओ प्रतीभा रानी ,चकाई प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ,एवं आवास कर्मी मौजुद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट