पृथ्वी दिवस एवं जल जीवन हरियाली पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ।



दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कर्णपुरा पंचायत में बाबा परमार्थ गिरी के प्रांगण में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का अभियान का कार्यक्रम पदाधिकारी गिरेंद्र कुमार सिंह समाजसेवी भाजपा नेता दारा सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कर्णपुरा पंचायत के मुखिया सह् दुर्गावती प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की गई ताकि आने वाले भविष्य में पर्यावरण के द्वारा धरती की संरचना और मानव मात्र का कल्याण तथा स्वास्थ्य के प्रति सही दिशा में काम हो सकें। इस अवसर पर लोगों ने वृक्षारोपण कर जनता को वृक्षारोपण के लिए जागरूक करने का संदेश भी दिया पंचायत में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत कर्णपुरा पंचायत में बाबा परमार्थ गिरी के प्रांगण में वृक्षारोपण जिसमें मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी,कनिय अभियंता पंचायत तकनीकी सहायक,ग्राम पंचायत मुखिया,ग्राम पंचायत रोजगार सेवक एवं मनरेगा के सभी कर्मी,पंचायत वासियों के तरफ से वृक्षारोपण  कार्य  संपन्न किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट