
यूपी बिहार की सीमा पर ककरैथ चेक पोस्ट के समीप छलका पर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन बंद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 12, 2021
- 236 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्मनाशा नदी के जल स्तर के बढ़ने से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी हैं जबकि दुर्गावती थाना क्षेत्र के यूपी बिहार को जोड़ने वाली ककरैथ दुर्गावती पथ पर ककरैथ चेक पोस्ट के समीप छलका पर पानी का तेज बहाव होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रसाशन के द्वाराआवागमन बंद कर दिया गया बताते चलें कि कर्मनाशा नदी एवं दुर्गावती नदी एक बार फिर खतरे के निशान पर बह रही हैं कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण ककरैथ से यूपी के जमानीयां को जाने वाली पथ स्थित छलका पर पानी का तेज बहाव होने लगा जिसकी सूचना पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह उर्फ बब्बू के द्वारा प्रसाशन को दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर अंचलाधिकारी लक्ष्मन सिंह एवं दुर्गावती पुलिस द्वारा बांस बल्ली के सहारे सड़क को बैरिकेडिंग करके आवागमन को बन्द कर दिया गया बढ़ रहें जल स्तर के कारण दुर्गावती क्षेत्र में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मडराने लगा हैं पानी के तेज बहाव को देखते हुए मौके पर पहुंचे मसौढ़ा पंचायत के मुखिया बब्बू सिंह ने बताया कि इस छलका पर पुलिया का निर्माण के लिए हम लोग शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से पुलिया का निर्माण के लिए कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलता हैं जबकि विगत दो वर्ष पहले इसी छलका पुलिया पर पानी की तेज बहाव में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई थी हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि ससमय छलका पर पुलिया का निर्माण किया जाए यहां पर पुलिया का निर्माण नहीं हुआ तो बाढ़ के समय में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं इस संबंध में संवाददाता ने अंचलाधिकारी दुर्गावती लक्ष्मण सिंह बात किया तो उन्होंने बताया कि कर्मनाशा नदी मे एक बार फिर डैम से पानी छोड़ा गया हैं जिससे कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा हैं जिसको देखते हुए यूपी बिहार का आवागमन बंद करा दिया गया हैं ताकि लोग पानी के तेज बहाव में जाने से सुरक्षित बच सकें साथ ही साथ उन्होंने से भी अपील करते हुए बताया कि लोग सुरक्षित रास्तों से गुजरने का प्रयास करें अधिक पानी में न जाए नदी का जल स्तर बढ़ रहा है इसलिए गहरे पानी मे जाने से बचें।
रिपोर्टर