विकासखण्ड अमानीगंज की तीन ग्राम पंचायतो में बेसकीमती सैकड़ों बीघे की सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा बरकरार

राजस्व विभाग की टीम तथा वन विभाग की टीम ने आंखों पा4 बांध रखी है पट्टी, नहीं दिखाई देता सरकारी भूमि पर हुआ अतिक्रमण ...


अमानीगंज, अयोध्या ।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद में तैनात जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा था कि अपने-अपने जनपदों में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों से सरकारी भूमि कब्जा मुक्ति कराई जाए । फिर चाहे वह सरकारी भूमि किसी भी विभाग की हो कब्जा मुक्त कराने का काम जनपद के प्रशासनिक अधिकारी करेंगे । उनका यह बड़ा बयान उत्तर प्रदेश के जहां कई जनपदों में लागू होता नजर आ रहा है वही जनपद अयोध्या के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर जनपद की राजस्व विभाग की टीम पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ा रहा है । जनपद अयोध्या के  बिकास खंड अमानीगंज के  कई ग्राम पंचायतो में भी कई ऐसी वृक्षारोपण की जमीन, पशु चर की जमीन, गोचर की जमीन, खलियान की जमीन, तालाब की  भूमि व वन विभाग की जमीन तथा जीवन 3 जमीन को भी दबंग भू माफियाओं के चंगुल से जमीन को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा सका है परंतु अमानीगंज ब्लाक के  कोटिया ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत मोहली ग्राम पंचायत भीखी का पूरा, रानिकपुर देव गाँव बिरौली झाम के ग्राम पंचायतो में कब्जा बरकरार है । कुछ तथा कथित दबंगों का बोलबाला है वही पर तहसील  प्रशासन भू माफिया के सामने  बौना दिखाई पड़ रहा है । ऐसी कई ग्राम पंचायत है विकास खंड अमानीगंज में जैसे रामनगर  अमावा सूफी ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर, टण्डवा, चंदौरा इन  सब ग्राम पंचायतो में कही पर  फसल लहलहा रही है तो कहीं पर रिहायशी आलीशान मकान बनकर खड़े हैं । और तहसील प्रशासन व जिले के आला कमान प्रशासनिक अधिकारियों की  खिल्ली उड़ा रहे है । यह भू माफिया और प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहा है ।और आज तक कोई ठोस कार्यवाही  नहीं हुई किसी के ऊपर नहीं हुई माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ  योगी जी का दिशा निर्देश का कोई असर जनपद अयोध्या के प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर  कोई असर नहीं पड़ा और भूमाफिया के हौसले बुलंद है । सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक दो विधायकों का बेशकीमती जमीनों पर कब्जा बरकरार है तथा यहां तक इस तहसील क्षेत्र में  तथा तमाम वर्तमान प्रधान के गुर्गों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किए हुए हैं तथा गांव के भूमिहीन लोग कही कब्जा करने की कोशिश करते है तो वही पर कुछ प्रधान गण द्वारा सौतेला व्यवहार करते दिखाई पड़ते हैं कहीं-कहीं उस गरीब व्यक्तियों के पास मकान नहीं है झोपड़पट्टी में रहकर गुजारा करते हैं भूमिहीन लोगों की जमीन की शिकायत करते है । वहीं अगर राजस्व विभाग की बात करें तो राजस्व विभाग के कर्मचारी कुंभकरनी नींद पर सोते हुए नजर आते हैं तथा सही मायने पर देखा जाए तो सैकड़ों बीघा जमीनो पर उपरोक्त लोगों द्वारा कब्जे का दबदबा कायम है तथा  क्षेत्र में कुछ हिस्सा वन विभाग में आता है परंतु वन विभाग के आला अधिकारी धृतराष्ट्र बने बैठे हैं । यही यही कारण है कि उपरोक्त दबंग लोग भूमि पर काबिज है और जनपद के अधिकारियों को भी सरकारी भूमि खाली कराने की कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट