
बभनौल उप डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का किया गया शुभारंभ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 13, 2021
- 266 views
रिपोर्ट:- धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बिक्रमगंज/रोहतास ।। गुरूवार को बभनौल उप डाकघर सी.बी.एस पद्धति से जुड़ गया । सी.बी.एस. पद्दति से जुड़ने के बाद से इस उप डाकघर के द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस कार्यक्रम का उदघाटन डाक अधीक्षक श्री सत्यरंजन के कर कमलों के द्वारा फीता एवं केक काटकर किया गया । डाक अधीक्षक श्री सत्यरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से बभनौल एवं आस पास की जनता को किसी भी सेवा के लिए दावथ, बिक्रमगंज आदि जगहों पर जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें सभी सुविधाएं बभनौल के उप डाकघर में सी.बी.एस परिवेश में उपलब्ध कराई जाएंगी । श्री प्रवीण कुमार, डाक निरीक्षक, बिक्रमगंज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब चाहे सुकन्या खाता खुलवाना हो, ग्रामीण डाक जीवन बीमा हो या अन्य कोई भी सेवा हो, सभी सेवाएं बभनौल उप डाकघर में उपलब्ध हैं । उन्होंने बताया कि यहां खुले खातों से देश के किसी भी कोने में जमा निकासी संभव है । इस मौके पर श्री भगवान जी गोंड, सहायक डाक अधीक्षक,श्री सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उप डाकपाल बभनौल, श्री सुरेंद्र कुमार, शिवजी प्रसाद, भुवनेश्वर, कृष्ण कन्हैया, लक्ष्मण प्रसाद, के साथ चंचल एवं अन्य डाककर्मी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर