सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए दूसरा डोज़ अनिवार्य: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी


जिले में कोरोना का असर हो रहा कम , संक्रमण दर में आ रही गिरावट

पटना ।। “कोरोना संक्रमण से बचाव में वैक्सीन की अहमियत अब किसी से छुपी हुई नहीं है। लेकिन कोरोना से सुरक्षा पाने के लिए टीके का दोनों डोज लगाना अनिवार्य है| दोनों डोज लगवाने के उपरांत ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है|” उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.पी.विनायक ने टीकाकरण के दोनों डोज की महत्ता को बताते हुए कहीं| डॉ. विनायक ने कहा कोविड वायरस के खिलाफ विश्वभर में हो रहे शोधों ने यह स्पष्ट  किया है कि टीका लेने वालों में संक्रमित होने कि आशंका टीका नहीं लेने वालों कि अपेक्षा काफी कम होती है। जहां पहले डोज़ से शरीर में कोरोना जीवाणु के खिलाफ एंटीबॉडी बनना और रोग प्रतिरोधक क्षमता का बढ़ना शुरू होता है। वहीं दूसरे डोज़ से वह सुरक्षा चक्र पूरी तरह मुकम्मल होता है। इससे लंबे समय के लिए  शरीर को कोरोना के साथ साथ दूसरे गंभीर और संक्रामक रोगों से भी सुरक्षा मिलती है। ऐसे में अगर एक भी डोज़ छूट जाए तो शरीर के सुरक्षा चक्र में रुकावट आ जाती है| 

जिले में कम हो रहा संक्रमण दर: 

डॉ. विनायक ने कहा जिला में लगातार संक्रमण के बढ़ते मामलों के बाद अब इनके आंकड़ों में कमी आ रही है। यह सुखद है और समुदाय के सहयोग से ही यह संभव हो सका है। स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार सभी योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत करने के लिए संकल्पित है और टीका एक्सप्रेस, 24 घंटे वाला टीकाकरण केंद्र, एवं दूर दराज के इलाकों में लाभुकों के लिए सुरक्षा कवच रथ के माध्यम से टीका देने का काम कर रही है|

टीकाकरण के दोनों डोज सभी के लिए है जरूरी:

सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने बताया टीकाकरण करवा कर हम संक्रमण से सुरक्षित तो रहते ही हैं साथ ही समुदाय को सुरक्षित रखने में भी अहम् योगदान देते हैं| सभी के लिए टीकाकरण आवश्यक है चाहे वे स्वास्थ्यकर्मी हों अथवा सामान्य नागरिक| सभी को टीके की  दोनों डोज तय समय पर लेकर समुदाय के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए| यह समझना जरूरी है की सुरक्षा दोनों डोज लेने के बाद ही संभव है| पहला डोज लेने के बाद दूसरा डोज ससमय जरूर लें अथवा ये कोताही संक्रमण की ओर धकेल सकती है|   

टीका लेने के बाद भी सुरक्षा मानक हैं आवश्यक : 

जब तक एक भी व्यक्ति टीका लेने से बचा हुआ है, वायरस बार बार पलट कर आता रहेगा और एक से दूसरे को संक्रमित करता रहेगा। इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुरक्षा के नजरिए से बहुत जरूरी है।इसलिए टीका लेने के पहले हो या टीका लेने के बाद में , सभी सुरक्षा मानकों का पालन बेहद कड़ाई से करें और अपने आस-पास के लोगों को भी ऐसा करने को प्रेरित करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट