
दौड़ प्रतियोगिता में यूपी के धावकों ने मारी बजी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 21, 2021
- 264 views
नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट
नुआंव, कैमूर ।। कारीराम गांव निवासी समाजसेवी शंभु यादव द्वारा रक्षाबन्धन के अवसर पर शनिवार को मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें सीमावर्ती यूपी बिहार सहित दो दर्जन से अधिक धावकों ने भाग लिया। 5 किलोमीटर, 16000 मिटर और 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में यूपी के धावकों का दबदबा रहा। 5 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में गाजीपुर के पवन कुमार प्रथम, बक्सर के अंकित राय द्वितीय, तथा दीपक कुमार गाजीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किये। वही 16000 मीटर दौड़ में सोनू पाल गाजीपुर प्रथम, अनिकेत राय द्वितीय, तथा अमित यादव गाजीपुर तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में श्रवण गाजीपुर प्रथम, अनिकेत राय गाजीपुर द्वितीय, तथा अभिषेक राय गाजीपुर तृतीय स्थान पर आया। प्रतियोगिता का उद्घाटन थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह, तथा पुरष्कार वितरण स्थानीय समाजसेवी नागरिकों ने किया।
रिपोर्टर