
बिहार के वरीय IPS अधिकारी विकास वैभव द्वारा चलाया जा रहा है Let's inspire Bihar मुहिम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 22, 2021
- 776 views
चकाई के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन
चकाई/जमूई ।। रक्षा बंधन के दिन भाई-बहन का प्यार इस बार पर्यावरण के लिए उपहार बना.lets inspire Bihar मुहिम से जुड़े दर्जनों युवाओं ने पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.बिहार के वरीय आईपीएस अधिकारी सह गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव जी द्वारा चलाये जा रहे मुहिम Let's inspire bihar (आइये मिलकर बिहार को प्रेरित करें) से जुड़े बच्चो द्वारा जमूई जिला अंतर्गत चकाई प्रखंड के लीलुडीह गांव के दर्जनों बच्चो द्वारा रक्षाबन्धन के शुभ अवसर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बाँध कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया. मुहिम से जुड़े चकाई के लीलुडीह गांव निवासी प्रतीक कुमार,ऋतिक कुमार,प्रियरंजन कुमार,निकित कुमार,अंशु कुमारी,निकित कुमार,अंकित कुमार,रिशव कुमार,प्रवीण गुड्डू,शिवम कुमार,अभिषेक कुमार,राजीव कुमार उपाध्याय,बिधुरंजन उपाध्याय इत्यादि ने कहा कि प्राण वायु देने वाले वृक्षों का संरक्षण अति आवश्यक है,जिस तरह हम मनुष्य लोग अपने बच्चों का पालन-पोषण करते हैं.उनकी हर तरह से सेवा-श्रुषा करते हैं,उसी तरह इन५ वृक्षों की रक्षा करनी होगी,तभी हम आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ,स्वस्थ्य और निरोगी जीवन प्रदान कर सकते हैं.वही अभियान से जुड़े बच्चों द्वारा किये जा रहे इस तरह के नेक कार्यों पर बिहार सरकार के वरीय अधिकारी बच्चो का हौसला अफजाई करते हुए शोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।
मुहिम से प्रेरित युवा संगठित होने का प्रयास करें जिससे नकारात्मकता के विरुद्ध युद्ध हेतु संकल्पित सकारात्मक विचारों की शक्ति प्रबल हो उठे.संगठन को बृहत् स्वरूप प्रदान करने हेतु “Let’s Inspire Bihar” के जिलावार चैप्टरों से सोशल मीडिया एवं भौतिक माध्यमों से जुड़ें जिनकी स्थापना आपके जिले के प्रेरित युवा समन्वयकर्ताओं द्वारा की जा रही है.बिहार के सभी जिलों के युवाओं और अप्रवासी बिहारवासियों के लिए भी प्रारंभ में सोशल मीडिया के माध्यमों ही चैप्टरों को प्रारंभ किया जा रहा है जिनसे जुड़ने के लिए आप अपने जिले या नगर से संबंधित फेसबुक पेज से जुड़ सकते हैं अथवा letsinspirebihar@gmail.com पर अपने नाम,उम्र,जिला का नाम और दूरभाष संख्या के साथ इमेल कर सकते हैं ताकि आपके क्षेत्र से संबंधित समन्वयकर्ता आपसे संपर्क स्थापित कर सके.प्रेरित युवाओं के साथ अपने व्यस्त समय में से कुछ समय सकारात्मक सामाजिक गतिविधियों के निमित्त चिंतन एवं योगदान हेतु भी समर्पित करे.जो लघुवादों से ग्रसित हैं तथा दिग्भ्रमित हो रहे हैं उनके मार्गदर्शन हेतु अपने स्तर से भी प्रयास करें.उन्हें समझाने का प्रयास करें कि यदि व्यक्ति अपने वास्तविक सामर्थ्य को जान ले तथा सफलता प्राप्त करने के निमित्त अत्यंत परिश्रम करे तो कोई भी लक्ष्य असाध्य नहीं रह जाता.मिलकर,हम निश्चित ही राष्ट्रहित में अपने जीवन काल में कुछ उत्कृष्ट योगदान समर्पित कर सकते हैं.सकारात्मकता विचारों एवं प्रेरणादायक उदाहरणों को सोशल मीडिया पर #LetsInspireBihar हैशटैग के साथ साझा करें.भविष्य परिवर्तन के निमित्त युवाओं द्वारा संकल्पित सकारात्मक चिंतन एवं योगदान ही बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य की दिशा स्थापित करने का एकमात्र विकल्प है.इतिहास की प्रेरणा में ऐसी अद्भुत शक्ति समाहित है जो बिहार समेत संपूर्ण भारतवर्ष के भविष्य को परिवर्तित करने की क्षमता रखती है.मन भविष्यात्मक दृष्टिकोण के निमित्त विशेषकर युवाओ से स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से आह्वान करना चाहता है
“पूर्व प्रेरणा करे पुकार, आओ मिलकर गढ़ें नव बिहार !
नव चिंतन नव हो व्यवहार, लघु वादों से मुक्त हो संसार !
ज्ञान परंपरा का विस्तार, दीर्घ प्रभाव का सतत् प्रसार ।
बृहतर चिंतन सह मूल्यों पर,आधारित युवा करें विचार ।”
रिपोर्टर