सर्पदंश से युवक की मौत हो गई।


 दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर ) ।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवर्हिया गांव में सर्पदंश से एक 15 वर्षीय युवक की मौत हो गई मृतक युवक दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवर्हिया गांव निवासी बैरिस्टर यादव का पुत्र विष्णु यादव उम्र 15 वर्ष बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवर्हिया गांव निवासी विष्णु यादव सोमवार की देर शाम खेत की तरफ घूमने के लिए जा रहा था। तभी किसी विषैले सर्प ने डस लिया। इस बात की सूचना मिलते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो गया।वहीं परिजनों के द्वारा शव को  दुर्गावती थाने लाया गया जहां पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट