साइबर डीएसपी नेहा बाला का हुआ ट्रांसफर, सुमित प्रसाद को बनाया गया जैप 5 का डीएसपी, साइबर डीएसपी का भी मिला प्रभार

देवघर ।। देवघर की साइबर डीएसपी नेहा बाला का ट्रांसफर किया गया है। नेहा बाला की जगह पर सुमित प्रसाद को साइबर डीएसपी का प्रभार सौंपा गया है। बुधवार को इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार पांच डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे संबंधित जारी अधिसूचना को गृह विभाग ने जारी कर दी है। शशि प्रकाश को विशेष शाखा से जैप-10 (होटवार), सुमित प्रसाद को डीएसपी साइबर क्राइम (सीआईडी) से जैप- 5 (देवघर), नेहा बाला को जैप-5 (देवघर) से डीएसपी साइबर क्राइम  (सीआईडी), अनूप कुमार बड़ाइक को डीएसपी एससीआरबी को आईटीएस की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं सुमन आनन को डीएसपी विशेष शाखा से डीएसपी जैप- 5 (देवघर) में ट्रांसफर करते हुए देवघर हवाई अड्डा में प्रतिनियुक्त किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट