कोन्हवा-सिपाया-भाठवा मुख्य मार्ग को SH में स्वीकृत कर बनाने की मांग

कोन्हवा ।। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के जिला महासचिव निलेश कुमार मिश्र ने कोन्हवा-सिपाया-भाठवा मुख्य मार्ग को SH में स्वीकृत करते हुए अभिलंब बनवाने की मांग बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री से किया है। निलेश कुमार मिश्र ने अपने पत्र में लिखा है कि कोन्हवा-सिपाया-भाठवा मुख्य मार्ग दियारा इलाके के साथ राजकीय पोलिटेकनिक कालेज,हाल ही में उद्घाटन हुए इंजीनियरिंग कॉलेज, निर्माणाधीन सैनिक स्कूल, कृषि फार्म, स्वीकृत पशु विश्वविद्यालय सिपाया, को एक तरफ जहां जिला मुख्यालय एवं दुसरे तरफ प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है। जिला महासचिव ने लिखा कि यह सड़क बंगालखाड़, रामपुर माधो, बखरी, तिवारी मटिहनियां,काला मटिहनियां,दुर्ग मटिहनियां, सलेहपुर, टोला सिपाया,बलिवन सागर, के लगभग 60-70 हजार आबादी को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से जोड़ता है।श्री मिश्र ने लिखा कि गोपालगंज जिले के शिक्षा का हब कहें जाने वाला सिपाया आज सड़क की बदहाली से जुझ रहा है। महासचिव ने लिखा कि सड़क सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ दियारा इलाके का एकलौता यह सड़क है जों जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है। सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुका है। निलेश कुमार मिश्र ने लिखा कि सड़क की बदहाली यह है कि इस पर साइकिल मोटरसाइकिल तों दुर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है।आय दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है। निलेश कुमार मिश्र ने यह भी लिखा कि सड़क की बदहाली से लोगों का अगाव जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से छुट रहा है। सड़क की लम्बाई 15-16 किलोमीटर है।श्री मिश्र से पुछे जाने पर बताया कि सड़क के निर्माण हों जाने से दियारा इलाके के साथ शिक्षा का हब कहें जाने वाला यह क्षेत्र सिपाया का अगाव जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से काफी आसान हों जाएगा।। निलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पत्र के माध्यम से बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री से इस सड़क को SH में स्वीकृत कर अभिलंब निर्माण कार्य कराने की मांग की गई है। जिला महासचिव ने कहा कि साक्ष्य के तौर पर मंत्री जी को विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित सड़क की बदहाली की खबर का प्रति संग्लन कर भेजा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट