
कपाली थाना के पूर्व निजी चालक की गोली मारकर हत्या
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 28, 2021
- 402 views
मोचीराम चौक से घर वापस जाने के दौरान जब्बार को मारी गई गोली
जमशेदपुर ।। कपाली थाना अंतर्गत डैम डूबी अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक के पास आज अहले सुबह बेखौफ अपराधियों नें 55 वर्षीय जब्बार अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक कपाली थाना का पूर्व निजी वाहन चालक था। जानकारी के अनुसार जब्बार अंसारी हर दिन की तरह चौक के एक दुकान से चाय पीकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इस घटना में जब्बार अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग घटनास्थल पहुंचते, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से खोखा बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए •ोज दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस अपराधियों के बारे में जॉच पड़ताल कर रही है। थाना प्र•ाारी ने बताया कि हत्या के संबंध में मृतक के परिजनों का बयान लेने के बाद ही पता चल सकेगा कि जब्बार का किसके साथ दोस्ती थी और किन लोगों के साथ दुश्मनी थी। आगे जांच के बाद हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा।
रिपोर्टर