पारसनाथ तिवारी राकांपा के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर नियुक्त

मुंबई ।। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार व राष्ट्रीय महासचिव  प्रफुल पटेल के निर्देश पर राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव  के के शर्मा ने पारसनाथ तिवारी को राकांपा का राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर नियुक्त किया है़। इसके साथ ही उन्हें पूर्वांचल की विशेष जवाबदारी दी गई  है़ ।ज्ञात हो कि श्री तिवारी राकांपा के संस्थापक सदस्य के साथ-साथ चार बार महाराष्ट्र प्रदेश सचिव ,तीन बार महासचिव व नौ साल तक भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय कृषिभवन नई दिल्ली में हिन्दी सलाहकार रह चुके हैं। 

श्री तिवारी  शरद पवार ,प्रफुल पटेल,सुप्रिया सुले,उपमुख्यमंत्री अजीत पवार प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ,छगन भुजबल ,राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा व सांसद सुनील तटकरे के विश्वशनीय माने जाते हैं। 

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के भीलमपुर गांव में १९५५ में जन्मे श्री तिवारी  कई सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हैं व मुंबई, ठाणे,पालघर, नाशिक,नवी मुम्बई पुणे नागपुर व उत्तरभारत सहित सभी हिन्दीभाषियों में काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति से हिन्दी भाषियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट