
छोटे बच्चों के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 04, 2018
- 3293 views
रामसमुझ यादव की रिपोर्ट
मुबंई ।। भांडुप में रविवार को SSS ASSOCIATION द्वारा छोटे बच्चों के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता नेवल डाकयार्ड कालोनी कांजुर मार्ग बेस्ट स्थित स्वीमिंग पूल में हुई ।
सुबह से शुरू हुई इस स्पर्धा के मुख्य अतिथि नगरसेविका जागृति पाटील वार्ड नम्बर 116 , कौशिक पाटिल चेयरमैन मम्मी फाउंडेशन, पल्लवी संजय पाटिल, मनोरमा यादव चेयरमैन एस एस एस एसोसिएशन, राजन यादव आयोजक, कुसुम यादव - समाज सेविका, दरीबल यादव - समाज सेवक, और जगदीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर