यदु यादव कोश द्वारा आयोजित समाज के मेधावी छात्रों का भव्य सत्कार समारोह संपन्न ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 09, 2018
- 3179 views
मुंबई । मुंबई के एस वी रोड गोरेगांव ( पश्चिम ) स्थित पुनर्वास विद्यालय प्रांगण में यादव परिवार की परिचय पुस्तिका यदु यादव कोश द्वारा यादव समाज के अच्छे अंको से उत्तीर्ण असंख्य विद्यार्थियों का भव्य स्वागत व प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
बतादें कि पिछले १३ वर्षों से यादव समाज को पुस्तिका द्वारा समाज का पारिवारिक विवरण प्रकाशित कर समाज के लोगों को जोडने के साथ शादी विवाह योग्य बच्चों एवं बच्चियों के लिये काफी सहयोगी साबित हुयी है । यदु यादव कोश द्वारा समाज के लोगों द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों के अलग - अलग सम्मानों से सम्मानित किया जाता है । इसी तरह इस वर्ष २०१८ की परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान रामाश्रय यादव , विशेष अतिथि अखिल भारतीय यादव महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र बहादुर यादव , समाज सेविका साक्षी यादव , उद्योगपति आर एन यादव , समाजसेवी डाक्टर के एस यादव , यदुवंशम नेता अजय यादव , युवा नेता जयहिन्द यादव आदि गणमान्य लोगों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में यदु यादव कोश के संपादक एस एन यादव के साथ लालबहादुर यादव ( लल्लन ) , एस आर यादव , आचार्य सूरजपाल यादव , सभाजीत यादव , जे पी यादव , रामजीवन यादव , एडवोकेट जयराम यादव , दयाशंकर यादव , जगदीश यादव , राजकुमार यादव , संतोष यादव , रवि यादव , सुरेश यादव , धर्मराज यादव , बद्रीप्रसाद यादव , विजय यादव , सुख्खू यादव , शैलेश यादव , राजेश यादव आदि लोगों का विशेष योगदान रहा है ।
रिपोर्टर