सितंबर माह का तीसरा रविवार उत्तर यादव युवा संघ के लिये रहा विशेष दिन ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 20, 2018
- 3190 views
मुंबई । उत्तर यादव युवा संघ के पदाधिकारियों में ऊर्जा का संचार करने व समाज को जोडने एवं जागरुक करने के लिये उत्तर यादव युवा संघ के संस्थापक/रा.अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के निर्देश पर मुंबई महानगर व उपनगरों के सभी जिलों में विशेष बैठक का आयोजन किया गया । बतादें कि उत्तर यादव युवा संघ पिछले १९ वर्षों से समाज में जागरुकता लाने के लिये एक ऎसा मंच तैयार किया
जिसके बैनर तले मेधावी छात्रों का सत्कार , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , गोवर्धन पूजा , विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन , परिवार मेला , सामूहिक विवाह , समाज के विशिष्ट लोगों का सम्मान समारोह के साथ अन्य समसामयिक विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन करके मुंबई महानगर व उपनगरों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है ।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा निर्देश पर उत्तर मुंबई जिला , उत्तर पश्चिम जिला , उत्तर पूर्व ( ईशान्य ), दक्षिण मुंबई जिला , कल्याण जिला , पालघर आदि जिलों के जिलाध्यक्ष व वहाँ नियुक्त किये गये पर्यवेक्षकों द्वारा विशेष बैठक कर महीने के तीसरे रविवार को एक विशेष दिन बना दिया । रविवार को पालघर जिला के पर्यवेक्षक दयाशंकर यादव के नेतृत्व में पालघर जिलाध्यक्ष रामअवध यादव द्वारा , कल्याण जिला पर्यवेक्षक अशोक यादव के नेतृत्व में कल्याण जिलाध्यक्ष शंकर यादव द्वारा , दक्षिण मुंबई पर्यवेक्षक चंदन यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष सुरेश यादव द्वारा , उत्तर पूर्व ( ईशान्य ) मुंबई के पर्यवेक्षक कैलाश यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव द्वारा , उत्तर पश्चिम जिला के पर्यवेक्षक सुभाष यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष विनोद यादव द्वारा , उत्तर मुंबई जिला पर्यवेक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष रामसेवक यादव द्वारा सफल आयोजन किया गया ।
रिपोर्टर