
देवघर मार्ट से जोड़ने की उपायुक्त की मुहिम हुई तेज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 06, 2021
- 475 views
रिपोर्टर विनय कुमार
देवघर ।। जिले में उपायुक्त मंजूनाथ के आदेशानुसार पत्तल के रोजगार से जुड़े लोगों के आर्थिक वृद्धि और पर्यावरण को लेकर जिले में सभी अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन पत्तल में भोजन करते हुवे तस्वीरें लेने को कहा गया था जिससे पत्तल से जुड़े लोगों को शशक्त बनाया जा सकें। इसी अभियान को लेकर जिलेमें भी उपायुक्त कार्यालय के सामने पत्तल और अन्य चीजों का स्टोर लगा कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना देवघर जिले अंतर्गत कुम्हार ,बांस से जुड़े लोगों को जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। वहीं देवीपुर अंचलाधिकारी भी पत्तल में भोजन करते हुवे फ़ोटो शेयर की। जिले में शुरू हुए देवघर मार्ट से जोड़ना मुख्य उद्देश्य रहा।
रिपोर्टर