देवीपुर हटिया परिसर में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को पोषण अभियान की दी जानकारी

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर ।। मां शारदा संगीत प्रशिक्षण केन्द्र,देवघर के द्वारा देवीपुर हटिया परिसर में नुक्कड़ नाटक के द्वारा किया जागरूक इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन जिला समाज कल्याण विभाग, देवघर के द्वारा किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण से बचाव और पोषण अभियान की जानकारी देना था, कार्यक्रम के अंतर्गत कालाकारों ने गीत,संगीत, वार्तालाप कर लोगों में जागरूकता लाने की एक कोशिश की गई ,इसके अंतर्गत कुपोषण से हो रही समस्याओं से बचाव और पोष्टिक भोजन से होने वाले लाभों को बताया गया। जिसमे कालाकारों द्वारा देवीपुर हटिया परिसर में एक गीत सही पोषण अपनाना हैं देश रोशन बनाना है$$$$ . आदिं गीतों द्वारा जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया की सही पोषण से कैसे जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रहते हैं मौके पर कालाकार सूरज कीर्तन,सूरदास सुबोध कुमार, महेश,राजेन्द्र सहित अन्य कलाकारों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट