
झारखंड राज्यपाल पहुंचे देवीपुर एम्स दो भवनों का किया शुभारंभ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 17, 2021
- 471 views
रिपोर्टर विनय कुमार
देवीपुर ।। गुरुवार दोपहर करीब बारह बजे झारखंड के राज्यपाल रमेश बेश पहुँचे एम्स के वार्षिकोत्सव में एम्स परिसर मैं स्थित दूसरे और तीसरे बिल्डिंग का फिता काटकर शुभारंभ किया साथ दिप प्रज्वलन किया साथ में कई अधिकारियों देवघर विधायक ने भी दिप प्रज्वलन कियावहीँ एम्स में मरीजों को मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया , और बेहतर से बेहतर सुविधा देने की बात कही वहीं राज्यपाल के आगमन की सूचना पर सभी चौक चौराहों पे सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम देखे गए, देवीपुर पुलिस भी मौके पर तैनाती रही। राज्यपाल के आगमन के कारण गुरुवार को पुराने मरीजों को नहीं देखा जा सका जिससे परिजनों में काफी गुस्सा रहा। बात दें कि परिजन सुबह। के तीन बजे से ही लाइन लागकर रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बेस रहे
मौके पर देवघर विधायक नारायण दास,देवीपुर बीडीओ,थाना प्रभारी सहित मधुपुर ,देवघर डीसी मंजूनाथ, एसपी धनंजय सिंह सही कई अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर