राष्ट्रीय नारायणी सेना ने हर्षोल्लास से 2 अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनाया

बिहार ।। जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती ने कहा भारत की धरती पर  न जाने  को महापुरुष ने जन्म लिया जिन्होंने अपने कर्तव्य और कर्म से देश का मान सम्मान बढ़ाया बल्कि आने वाले पीढ़ी के लिए ऐसी मिसाल पेश की है जो हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी ऐसे ही एक बहादुर थे लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे  प्रधानमंत्री थे भारत की आजादी के लिए नए भारत नव  निर्माण  के लिए में महत्वपूर्ण योगदान दिया  जो बोलते थे वही करते थे उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में बिताया  l सादगी शालीनता ईमानदार व्यक्ति के धनी थे, शास्त्री जी  देश की सुरक्षा से कभी समझौता नहीं किया   ऐसे वीर लाल बहादुर शास्त्री जी का प्रेरणा लेकर हम सभी संकल्प लें   उनके उनके पद चिन्हों पर चलने का,जय जवान जय किसान ll

मौके पर उपस्थित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अरूप चक्रवर्ती, प्रदीप चौधरी, दीपू राज, समीर कर्महे, कौशल सिंह, अजय सिंह, संजीत वर्मा, राजू कुंजिलावर्, सुजीत राणा, पंचानन  राणा, राजू वर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, गौतम घोषाल, पवन यादव, गोपी रामानी, अंकित कुमार, पुनीत कुमार, बोर्जो दुलाल चक्रवर्ती, आदि उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट