दुर्गावती नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चो की डूबने से हुई मौत

कैमूर ब्यूरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

रामगढ़(कैमूर) ।। बुधवार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोड़सरा नदी पुल के समीप नहाने के दौरान 3 बच्चे नदी में डूब गये वहीं स्थानीय गांव घोड़ासरा के मल्लाहों के द्वारा कई घंटों के खोजबीन के बाद दो बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया वहीं मृतक दोनों बच्चों में रामगढ़ निवासी सुनील कुमार गुप्ता के पुत्र अभीराज कुमार गुप्ता व दूसरा पुरुषोत्तमपुर निवासी हरेंद्र सिंह यादव के पुत्र चंदन कुमार है वही तीसरा बच्चा अभी भी लापता है जिनकी खोजबीन जारी है वहीं रामगढ़ रेफरल अस्पताल  पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार एवं थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा

वही खोजबीन के क्रम में बाहर से बुलाई गई एसडीआरएफ की टीम ने 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद बाबा सिद्धनाथ के पास मल्लाहओ के जाल में फंसे शव को भी बाहर निकाला वही साल निवासी विजय मल चौधरी ने बताया कि मल्लाहओ के द्वारा करीब 3 से 4 घंटा पानी में शव को खोजने के क्रम में 2 शवो को मल्लाहों के द्वारा छानकर निकाला गया था उसी क्रम में आज भी गोरसरा के मल्लाहों के द्वारा करीब 4 से 6 घंटे तक खोजबीन किया गया लेकिन सफलता एसडीआरएफ की टीम को निकालने में मिली स्थानीय मौके पर रामगढ़ अंचलाधिकारी अर्चना कुमारी रामगढ़ थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव एसआई जगनारायण यादव एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्व ब्लाक प्रमुख अभय कुमार सिंह एवं जदयू नेता विजय मल चौधरी के साथ कल मल्लाहों  के द्वारा खोजबीन कर दो शव को बाहर निकालने वाली पूरी टीम भी उपस्थित रही

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट